Protest Against Foreign Companies Swadeshi Jagran Manch Burns Effigies in Ballia पाकिस्तान का साथ देने वाली कम्पनियों का पुतला फूंका, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsProtest Against Foreign Companies Swadeshi Jagran Manch Burns Effigies in Ballia

पाकिस्तान का साथ देने वाली कम्पनियों का पुतला फूंका

Balia News - स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बलिया में रेलवे स्टेशन पर विदेशी कंपनियों का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा कि तुर्की और अजरबैजान पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 21 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का साथ देने वाली कम्पनियों का पुतला फूंका

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विदेशी तथा पाकिस्तान का साथ देने वाली कंपनियों का पुतला फूंका और विरोध-प्रदर्शन किया। खूब नारेबाजी भी की। स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के विचार विभाग प्रमुख डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा कि तुर्किये और अजरबैजान जैसे देश केवल धार्मिक आधार पर पाकिस्तान का प्रत्येक स्तर पर समर्थन करते हैं । वर्ष 2023 में तुर्किये में आए प्रलयंकारी भूकंप में ‘ऑपरेशन दोस्त के तहत सबसे पहले रसद, दवाएं व चिकित्सक के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भारत ने भेजी थी। जगह-जगह कैंप लगाकर और अस्थाई अस्पताल खोलकर भारत ने तुर्किये को उसे संकट से निकलने में महत्वपूर्ण सहायता की।

जबकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की भारत तैयारी कर रहा था, तब एर्दोगन पहले राष्ट्राध्यक्ष थे जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया और उसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। संघर्ष बढ़ने पर तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन और अन्य युद्ध सामग्री भी उपलब्ध करायी। भारत की दोस्ती के प्रयास का अनदेखा करते हुए पीठ में छुरा घोंपा। कहा कि भारतीय सेनाओं ने चीन के एयर डिफेंस सिस्टम और तुर्की अजरबैजान के ड्रोनों के परखच्चे उड़कर माकूल जवाब दिया है लेकिन भारत की जनता को भी अपने स्तर से तुर्की, चीन और अजरबैजान को मुंहतोड़ जवाब देने का यह उचित समय है। उन देशों का संपूर्ण आर्थिक बहिष्कार कर यह कार्य किया जा रहा है। तुर्की व अजरबैजान जाने वाले पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व कमी हुई है। सरकार की तरफ से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान वंश नारायण राय, मंगलदेव चौबे, गिरिजेश पांडे, शशिकांत तिवारी, आनंद सिंह, राजू सिंह, अखिलेश तिवारी, धनंजय सिंह, संध्या पांडे, वीना शुक्ला, गोपाल सिंह, धीरेंद्र तिवारी, राजेश्वर गिरी, विनय सिंह, भोला सिंह, संतोष दुबे, लक्ष्मण सिंह, सुधाकर, दिवांशु, राजेश तिवारी, नकुल चौबे, सहदेव चौबे, धनंजय पाण्डेय, संतोष दूबे, अवनीश उपाध्याय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।