भटकती दो बच्चियों को परिवारजनों के सुपुर्द किया
Badaun News - सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज तिराहा पर दो बच्चियाँ भटकती मिलीं। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित पकड़कर परिवार के हवाले कर दिया। बच्चियाँ रोती हुई मिलीं और थाने लाकर उन्हें भोजन कराया गया। व्हाट्सएप समूह के...

सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज तिराहा पर दो बच्चियां भटकती मिलीं, जिन्हें पुलिस ने सकुशल पकड़कर परिवारजनों के हवाले कर दिया। बच्चियां रोते हुए तिराहे पर मिलीं, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहसवान व उपनिरीक्षक शिवानी सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चियों से नाम-पता पूछा गया और उन्हें थाने लाकर भोजन कराया गया। परिवार की खोज में कोतवाली क्षेत्र के व्हाट्सएप समूह के माध्यम से बच्चियों की तस्वीरें जनसामान्य, बाजार, स्कूल-कॉलेज और चौराहों पर भी साझा की गईं। इससे पता चला कि दोनों बच्चियाँ ग्राम आलमपुर की रहने वाली हैं। थोड़ी ही देर में परिवारजन थाने पहुंचे और बच्चियों को सकुशल पाकर खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।