Elderly Man Dies After Road Accident in Sahibganj Investigation Underway सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElderly Man Dies After Road Accident in Sahibganj Investigation Underway

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

साहेबगंज के छपरा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल 66 वर्षीय रामजतन राय की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले गुरुवार को उन्हें एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी। इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ गई और सोमवार रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के रूप छपरा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध 66 वर्षीय रामजतन राय की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव लाया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रामजतन के पुत्र अरुण कुमार राय ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम को उसके पिता घर के सामने स्थित तिरहुत तटबंध से जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने बताया कि बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।