ट्रैक्टर के धक्के से दो घायल
राजमहल के मटियाल, नयाबाजार में मंगलवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। घायल हुए युवक, दिलीप हजारी और राम चन्द्र हजारी के बेटे हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका...

राजमहल। शहर के मटियाल, नयाबाजार में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी दिलीप हजारी का पुत्र रोहित हजारी (22)और राम चन्द्र हजारी का पुत्र शिवा हजारी (25)दोनों पैदल बाजार की तरफ आ रहा था । उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर दोनों को धक्का मार दिया। जिससे दोनों गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा दोनों का इलाज किया गया। अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर सादिक अंसारी में बताया कि संबंधित घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।