Tragic Accident Five-Year-Old RamLakhan Dies After Being Hit by Fast Tempo in Sahibganj ऑटो की चपेट में आने से बच्चे की मौत, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTragic Accident Five-Year-Old RamLakhan Dies After Being Hit by Fast Tempo in Sahibganj

ऑटो की चपेट में आने से बच्चे की मौत

साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को खेलते समय पांच साल के रामलखन यादव को तेज रफ्तार टेंपू ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 20 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो की चपेट में आने से बच्चे की मौत

साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली छोटी भगियामारी में मंगलवार को घर के पास ही खेल रहे पांच साल के बच्चे को तेज रफ्तार टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां जांच के दौरान ही डॉ. प्रभात मल्लिक ने मृत घोषित कर दिया। बच्चा सकरीगली छोटी बघीयमारी के रहने वाला चिंटू यादव का पुत्र रामलखन यादव उर्फ आनंद(5) था। बच्चे की मा ममता कुमारी ने बताई कि उसका पुत्र तुरंत घर से बाहर निकला था। इसबीच तेज रफ्तार टेंपू ने धक्का मार दिया।

इसमे बच्चे की जबड़ा, सिर व नाक से फेन निकलने लगा था। ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचा। हालांकि रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गई। वही बच्चे का पिता परदेस में मजदूरी करता है। इधर जिरवाबाड़ी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मा ने बताया कि वे टेंपू चालक को पहचानती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एकलौता पुत्र था रामलखन पुत्र के मौत से मा ममता कुमारी का रो-रो कर हाल बुरा है। रोते-बिलखते मा कह रही कि एक मात्र पुत्र है। डॉक्टर साहब किसी तरह मेरा पुत्र को बचा लीजिए। जो भी खर्च आएगा मैं बच्चे के लिए जमीन बेच दूंगी। हालांकि बच्चे ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बिस्कुट खाकर बाहर निकला था बच्चा मां दुकान से बेटे के लिए बिस्कुट खरीदकर लाई। दूध और बिस्कुट बेटे को खिलाकर खुद खा ही रही थी कि बच्चे की दुर्घटना की खबर सुनकर मा के होश उड़ गया। बच्चे की मौत से पूरा गांव में मातम पसर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।