सुलतानपुर-मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नहीं लग पा रहा अंकुश
Sultanpur News - धनपतगंज में मिलावटखोरों की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके कारण खाद्य पदार्थों में दूषित तत्वों की मिलावट हो रही है। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और संक्रामक...

धनपतगंज, संवाददाता। विकास खण्ड में मिलावटखोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खाद्य पदार्थो में दूषित पदार्थों की मिलावट के चलते संक्रामक बीमारियां बढ़ रही हैं। दयके चलते ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। धनपतगंज, हरौरा, देहली, शंकरगढ़ समेत अन्य बाजारों में खुले बाजार बेचे जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर जिम्मेदार महकमा मूकदर्शक बना है। दाल, तेल, मिठाई, मैदा, सूजी आदि में कई जा रही मिलावट ग्रामीणों के लिये जानलेवा बनती जा रही है। मिलावटी सामानों के इस्तेमाल से बच्चों, बुजुर्गों में अनेक गम्भीर बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। इस सम्बंध में धनपतगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुणेश सिंह ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से बच्चों में दिल की बीमारी, कैंसर, सुगर, समेत अन्य जानलेवा बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ा है।
हालांकि मिलावटखोरों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।