Gurugram Police Arrests HSVP Employees for Document Tampering in Plot Registry Case एचएसवीपी प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब करने मामले में दो गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrests HSVP Employees for Document Tampering in Plot Registry Case

एचएसवीपी प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब करने मामले में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एचएसवीपी के एक मौजूदा और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने 1998 में खरीदे गए एक प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब कर दिए थे। दोनों ने एचएसवीपी कर्मचारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
एचएसवीपी प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब करने मामले में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से जब्त प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब करके खरीदार के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एचएसवीपी के एक मौजूदा और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दो की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने नवंबर, 2019 में मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा था कि साल 1998 में सेक्टर-30 के एक प्लॉट को राकेश भारद्वाज और पवन भारद्वाज ने नीलामी के दौरान खरीदा था। इस प्लॉट की एवज में 25 प्रतिशत राशि जमा की गई थी। नोटिस के बाद जब 75 प्रतिशत राशि जमा नहीं करवाई तो एचएसवीपी ने इस प्लॉट को जब्त कर लिया था।

आरोप है कि साल 2018 में इन दोनों ने एचएसवीपी कर्मचारियों की मिलीभगत करके इस प्लॉट की फाइल से प्लॉट जब्त करने के दस्तावेज (करीब 52 पेज) को गायब कर दिया। गायब किए गए दस्तावेजों को नष्ट कर दिया। इसके बाद 75 प्रतिशत राशि जमा करवाने के बाद इस प्लॉट का 13 मई, 2019 को कब्जा ले लिया। 29 मई, 2019 को इस प्लॉट को बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। सात जून, 2019 को मंजूरी मिल गई। आवंटन पत्र जारी करने के बाद 10 अक्टूबर, 2019 को ऑनलाइन दस्तावेज जमा करवा दिए। संपदा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच के बाद गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को एचएसवीपी के चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत गांव रामगढ़ निवासी मुकेश और पूर्व कर्मचारी सोहना के गांव दमदमा निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप एचएसवीपी में डीसी रेट पर कार्यरत था, जिसे इस मामले के सामने आने के बाद बर्खास्त कर दिया था। इस मामले में ईओडब्ल्यूए की तरफ से पवन भारद्वाज, राकेश भारद्वाज के अलावा प्लॉट खरीदार राजेश और बिचौलिये इंद्र आनंद को गिरफ्तार किया जा चुका है। मौजूदा समय में एचएसवीपी कर्मचारी मुकेश हिसार में तैनात हैं। धोखाधड़ी के समय यह संपदा अधिकारी दो कार्यालय में तैनात था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दस्तावेज को गायब करने की एवज में मुकेश और कुलदीप को आरोपी राकेश ने 25 हजार रुपये दिए थे। मामले में अभी जांच की जा रही है। बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।