18 चक्का डंपर ने फर्नीचर दुकान में घुसा लाखों रुपए का नुकसान
चोरमा कोठी बाजार चौक पर मनोकामना फर्नीचर दुकान में एक अनियंत्रित डंपर घुस गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। दुकानदार और मजदूर बाल-बाल बचे। ड्राइवर ने बताया कि उसने एक बाइक सवार को बचाने के दौरान...

पकड़ीदयाल,निसं। थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार चौक पर मनोकामना फर्नीचर दुकान में अनियंत्रित डंपर अचानक घुस गया। जिससे फर्नीचर दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इस दौरान मजदूर व दुकानदार बाल-बाल बच गये। ड्राइवर सरोज कुमार ने बताया कि ढाका से चकिया की तरफ गाड़ी लेकर जा रहा था। कोठी बाजार चौक पर एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर उल्टा दिशा में चला गया और दुकान में घुस गया। वहीं दुकानदार पूर्व सरपंच जयनारायण दास के पुत्र संतोष दास ने बताया कि फर्नीचर दुकान में पांच मजदूर काम कर रहे थे। अचानक उल्टा दिशा से डंपर दुकान में घुस गया जो लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।
वहीं मौके पर पकड़ीदयाल पुलिस पहुंचकर ड्राइवर को कब्जे में लेकर थाने ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया है कि फर्नीचर दुकान में गाड़ी घुस गया है किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। फर्नीचर का सामान नुकसान हुआ है और ड्राइवर को थाने लाया गया है आगे आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।