स्वस्थ्य शिविर में 60 मरीजों को मिला उपचार
Saharanpur News - गांव शब्बीरपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने 60 मरीजों की जांच की और मुफ्त दवाई वितरित की। शिविर में सामान्य बुखार, उल्टी दस्त और चर्म रोग के मरीज शामिल थे। डा. प्रमोद...

गांव शब्बीरपुर में चिकित्सीय शिविर में चिकित्सकों ने 60 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाई वितरित की। साथ ही संक्रमण से बचने के सुझाव दिए। मंगलवार को गांव शब्बीरपुर में नानोता सीएचसी प्रभारी डा. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगों की जांच कर निशुल्क उपचार दिया। शिविर में सात मरीज सामान्य बुखार, पांच उल्टी दस्त व 41 मरीज चर्म रोग से संबंधित पाए गए। शिविर में बुखार पीड़ितों के जांच हेतू रक्त नमूने लिए। डा. प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों से संक्रमण से बचने के लिए घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की।
इस दौरान तनवीर, वर्षा, मानश्री, अनिल, राहुल डबास स्वस्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।