जीजीईएस टेक्निकल कैंपस को बी प्लस प्लस ग्रेड मिडा
जीजीईएस टेक्निकल कैंपस को बी प्लस प्लस ग्रेड मिडाजीजीईएस टेक्निकल कैंपस को बी प्लस प्लस ग्रेड मिडाजीजीईएस टेक्निकल कैंपस को बी प्लस प्लस ग्रेड मिडा

बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज बोकारो को नैशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडीटेशन काऊंसिल, भारत सरकार द्वारा 'बी प्लस प्लस' ग्रेड प्रदान किया गया है। इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस ने झारखण्ड युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से संबद्ध सभी सरकारी व गैर सरकारी कालेजों के बीच तथा प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि इस ग्रेड को हासिल करने के फलस्वरूप कॉलेज प्रति वर्ष छात्रवृत्ति (होस्टल समेत) रू. एक लाख प्रति छात्र प्राप्त करने की योग्यता रखता है। निदेशक ने फैकल्टी मेंबर्स को इस सफलता पर बधाई दी वउनके योगदान को श्रेय दिया।
आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. मनोजीत डे, प्रो. महमूद आलम, प्रो. रश्मि ठाकुर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रो. सिद्धलाल हेम्ब्रम, प्रो. मुकेश सिन्हा, प्रो. गौतम कुमार, प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. पल्लवी प्रसाद, प्रो. वैभव गुप्ता, प्रो. सलीम अहमद, प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. इमाम, प्रो. मुहम्मद हुसैन, प्रो. आशीष कुमार, श्री अनिल सिंह व अन्य ने उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने निदेशक महोदय डॉ. प्रियदर्शी जरुहार के नेतृत्व की प्रशंसा और सराहना करते हुए प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण की मेहनत को सराहा एवं सभी को यह उच्च मुकाम हासिल करने पर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।