गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - बिजनौर में भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 16 मांगें शामिल थीं, जिसमें गन्ना भुगतान का बकाया और गुलदार के आतंक से मुक्ति...

बिजनौर। किसानों को गुलदार की समस्या से निजात दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की गन्ना समिति बिजनौर में मासिक पंचायत आयोजित की । बैठक के उपरांत किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को दिए ज्ञापन में शुगर मिलों से किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अविलंब कराया जाए, जिले में व्याप्त गुलदारो के आंतक से मुक्ति दिलायी जाए आदि 16 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मासिक पंचायत में चौधरी पदम सिंह, जग्गन अली,चौधरी सतबीर सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, गौरव चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।