Development of Meena Bazaar in Bettiah with 51 82 Lakhs Investment 52 लाख की लागत से मीना बाजार क्षेत्र का होगा विकास, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDevelopment of Meena Bazaar in Bettiah with 51 82 Lakhs Investment

52 लाख की लागत से मीना बाजार क्षेत्र का होगा विकास

बेतिया के मीना बाजार और इसके आसपास के क्षेत्र का 51.82 लाख की लागत से विकास किया जाएगा। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया ने बताया कि इसमें कुओं का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक मूत्रालय निर्माण और सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
52 लाख की लागत से मीना बाजार क्षेत्र का होगा विकास

बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के मीना बाजार और इसके आसपास के क्षेत्र का 51.82 लाख की लागत से विकास किया जाएगा। इसके लिए पांच योजनाओं को पारित कर दिया गया है उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया ने मंगलवार को मीना बाजार में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बताया कि मीना बाजार के मीठा हट्टा और छोटा रमना मार्केट के चावल हट्टा में स्थित दो कुआं का जीर्णोद्धार शामिल है। वही मछलीहट्टा में भी एक सार्वजनिक मूत्रालय निर्माण कार्य सहित सभी पांच विकास योजनाओं को नगर निगम बोर्ड ने विगत अप्रैल माह में संपन्न बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया है।

बेतिया राजकालीन कुआं जीर्णोद्धार के अलावा कावेरी होटल रोड स्थित मूत्रालय का जीर्णोद्धार एवं मीना बाजार स्थित मछलीहट्टा शेड का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना शामिल है। वही नगर में मीना बाजार के समीपवर्ती ट्रैफिक चौक पर मूत्रालय निर्माण के साथ ही मीना बाजार के समीपवर्ती पुराने टांगा स्टैंड में शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण कार्य कराए जाने को स्वीकृति दी गई है। इस मामले को बोल बेतिया के 10 जनवरी अंक में प्रकाशित किया गया था। मीना बाजार में पानी टंकी से संतोष जी की दुकान तक सड़क निर्माण कार्य एवं लोहारपट्टी में प्रदीप जी की दुकान से जंगली मिस्त्री के दुकान तक पीसीसी सड़क का नया निर्माण होगा। इसके अलावा मीना बाजार परिसर में ही मीना बाजार मस्जिद से नीरज सोनार के दुकान तक नाला निर्माण कार्य को भी नगर निगम बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।