Muskann Yojana Police Returns 14 Lost Mobile Phones to Owners in Sheikhpura मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMuskann Yojana Police Returns 14 Lost Mobile Phones to Owners in Sheikhpura

मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया

मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया

मुस्कान योजना : 14 लोगों को खोये मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने दिया फोटो 20 शेखपुरा 03 - मोबाइल पाने वाले लोगों के साथ एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुस्कान योजना के तहत मंगलवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा 14 लोगों को उनका मोबाइल खोजकर वापस कराया गया। एसपी कार्यालय में हुए संक्षिप्त समारोह में इन सभी लोगों को मोबाइल दिया गया। मोबाइल भूला देने वालों में महिला पुलिस कर्मी से लेकर महिला शिक्षक तक शामिल हैं। एसपी ने बताया कि टेक्निकल टीम द्वारा लोकेशन ट्रैक कर खोये मोबाइलों को बरामद किया गया है। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब दो लाख रुपया आंकी जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुस्कान योजना के तहत अबतक तीन दर्जन से अधिक लोगों को खो चुके मोबाइलों को ढूंढकर उन्हें दिया गया है। जिन 14 लोगों को मोबाइल फोन दिलाया गया है वे करीब दो माह पहले ही खोया था। वहीं, पत्रकार जवाहर यादव ने कहा कि उनका मोबाइल फोन दिसंबर माह में ही खो गया है, जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज की गई है। परंतु, अबतक उनका मोबाइल नहीं मिल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।