ढवारसी के निजी इंटर कॉलेज से कीमती सामान चोरी, तहरीर दी
Amroha News - ढवारसी। कस्बे के जेआईएच अताउल्लाह इंटर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। आदमपुर

कस्बे के जेआईएच अताउल्लाह इंटर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। आदमपुर थाने में तहरीर दी गई है। चौकूनी निवासी प्रधानाचार्य संजय कुमार का कहना है कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह कालेज आए तो घटना की जानकारी हुई। कार्यालय के संग अलमारी का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था। एक सोलर पैनल व बैटरी के साथ जरूरी दस्तावेज गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। यूपी 112 ने मौका मुआयना किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इसके पहले भी विद्यालय में चोरी हो चुकी है।
तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।