ट्रेन से गिरकर संदिग्ध हालत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत
Hapur News - कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के प्रीत विहार के पास रेलवे लाइन पर एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक का नाम नारायण सिरोही था, जो अपने मामा के पास रह रहा था। पुलिस ने शव को...

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के प्रीत विहार के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से गिरकर संदिग्ध हालत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मृतक मोहल्ला प्रीत विहार निवासी अपने मामा के यहां रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है । थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे कोतवाली पुलिस को प्रीत विहार रेलवे लाइन के पास ट्रेक पर युवक के शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम ने मृतक युवक की तलाशी ली तो एमएसटी या रेलवे टिकट पास नहीं मिला।
लेकिन मॉतक के पास से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला जिसे मृतक की शिनाख्त गांव ढकौली थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर निवासी नारायण सिरोही के रूप में हुई आरपीएफ टीम ने गांव ढकौली के ग्राम प्रधान से बातचीत की तो पता चला कि मृतक युवक मोहल्ला प्रीत विहार निवासी अपने मामा के रहकर कहीं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था ।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।