L B Shastri Club Wins Sandeep Suri Memorial Cricket Tournament Match Against Ravi Brothers Club नितिन की बदौलत एलबी शास्त्री क्लब छह विकेट से जीती, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsL B Shastri Club Wins Sandeep Suri Memorial Cricket Tournament Match Against Ravi Brothers Club

नितिन की बदौलत एलबी शास्त्री क्लब छह विकेट से जीती

गाजियाबाद में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री क्लब ने रवि ब्रदर्स क्लब को छह विकेट से हराया। रवि ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
नितिन की बदौलत एलबी शास्त्री क्लब छह विकेट से जीती

गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एलबी शास्त्री क्लब ने रवि ब्रदर्स क्लब पर छह विकेट से जीत हासिल की। बेहतर प्रदर्शन के लिए नितिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर रवि ब्रदर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी चुनी और खेलते हुए पूरी टीम 33 ओवर में 165 रन पर ही सिमट गई। शिवांश शर्मा ने 34 रन, अंकित नेगी ने 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सका। नितिन तंवर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा यथार्थ को भी तीन विकेट मिले।

छोटे लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान पर उतरी एलबी शास्त्री क्लब की टीम ने 21 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सुमित चिकारा ने सबसे ज्यादा 44 रन, विकास दीक्षित ने 39 रन और नितिन तंवर ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। विरोधी टीम की तरफ से अंकित भड़ाना ने दो विकेट लिए। मैच में अपनी टीम के लिए तीन विकेट लेने के साथ 35 रन की अहम पारी खेलने के लिए नितिन तंवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।