Mahindra Bolero, Bolero Neo Bold Edition price starts at Rs 10.02 lakh महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन चुपके से किए लॉन्च, इन्हें पहले से ज्यादा स्टाइलिश बना दिया, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Bolero, Bolero Neo Bold Edition price starts at Rs 10.02 lakh

महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन चुपके से किए लॉन्च, इन्हें पहले से ज्यादा स्टाइलिश बना दिया

महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट कर दिया है। दरअसल, बोलेरो और बोलेरो नियो अब डीलर-लेवल एक्सेसरीज पैक के साथ उपलब्ध हैं, जिसे बोल्ड एडिशन का नाम दिया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन चुपके से किए लॉन्च, इन्हें पहले से ज्यादा स्टाइलिश बना दिया

महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट कर दिया है। दरअसल, बोलेरो और बोलेरो नियो अब डीलर-लेवल एक्सेसरीज पैक के साथ उपलब्ध हैं, जिसे बोल्ड एडिशन का नाम दिया गया है। इसकी कीमत SUV के आधार पर 40,000 रुपए तक है। बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव हैं, लेकिन कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। खास बात ये है कि कंपनी इन दोनों SUVs को बिना शोर-शराबे के लॉन्च कर दिया।

महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन का एक्सटीरियर और इंटीरियर

बोलेरो के बोल्ड एडिशन में हेडलाइट्स के ऊपर डार्क क्रोम फिनिश, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और रियर फेंडर के ऊपर 'वेंटिलेटर' के साथ-साथ बाहर की तरफ ब्लैक-आउट फॉग लाइट सराउंड और फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें एडिशन के नाम वाला बैज भी शामिल है। इंटीरियर में नई सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री है जो बेज हाइलाइट्स के साथ काले रंग में फिनिश की गई है। साथ ही, नए डोर सिल प्लेट और मैट भी हैं।

बोल्ड एडिशन पैक बोलेरो के सभी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, इसलिए इसमें 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन और चुने गए वैरिएंट पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ फीचर्स और सेफ्टी किट की एक ही लिस्ट है। महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन की कीमत 10.02 लाख रुपए से 11.14 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक्सेसरी पैक की कीमत 20,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर में राज कर चुकी इस SUV के नए रेंडर आए सामने, नए अवतार में होगी एंट्री
महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंटकीमत
B410.02 लाख रुपए
B610.21 लाख रुपए
B6 OPT11.14 लाख रुपए

महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन का एक्सटीरियर और इंटीरियर

बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में हेडलाइट्स के ऊपर, नोज और डोर हैंडल पर डार्क क्रोम एलिमेंट्स के साथ-साथ ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, फ्रंट फॉग लाइट सराउंड्स, व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग भी है। इसके केबिन में नई ब्लैक सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री और नेक कुशन के साथ-साथ नए मैट भी हैं, लेकिन बोल्ड एडिशन और स्टैंडर्ड बोलेरो नियो के बीच सबसे बड़ा अंतर रियर कैमरा का जोड़ा जाना है।

अन्य फीचर्स और सेफ्टी किट रेंज-टॉपिंग N10 और N10 (O) वैरिएंट जैसे ही हैं, जैसे कि 100hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन की कीमत 11.90 लाख रुपए से लेकर 12.58 लाख रुपए तक है, क्योंकि एक्सेसरीज पैक की कीमत 40,000 रुपए है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक खाली करने कंपनी दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट
महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंटकीमत
N1011.90 लाख रुपए
N10(O)12.58 लाख रुपए

महिंद्रा बोलेरो की सेल्स में आई गिरावट
पिछले दो महीनों में बोलेरो ट्विन्स की बिक्री में गिरावट आई है। मार्च 2025 में 8,031 यूनिट्स (मार्च 2024 में 10,347 से 22.38% कम) और अप्रैल 2025 में 8,360 यूनिट्स (अप्रैल 2024 की 9,537 यूनिट्स से 12% कम) बेची गईं। ऐसा लगता है कि महिंद्रा को उम्मीद है कि बोल्ड एडिशन से बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बिक्री में आ रही गिरावट कम हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।