New Kia Seltos Front Design Leaked Ahead Of Launch, check all details किआ की इस नई SUV की डिटेल लीक! थंडरबोल्ट DRL और 30 इंच की स्क्रीन से लूटेगी लोगों का दिल; जानें खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Kia Seltos Front Design Leaked Ahead Of Launch, check all details

किआ की इस नई SUV की डिटेल लीक! थंडरबोल्ट DRL और 30 इंच की स्क्रीन से लूटेगी लोगों का दिल; जानें खासियत

नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की पहली झलक सामने आ गई है। लॉन्च से पहले ही इसकी डिजाइन लीक हो गई है। इसमें थंडरबोल्ट DRL और 30 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
किआ की इस नई SUV की डिटेल लीक! थंडरबोल्ट DRL और 30 इंच की स्क्रीन से लूटेगी लोगों का दिल; जानें खासियत
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भारत में सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है, जो अब बिल्कुल नए अवतार में आने को तैयार है। हाल ही में नई जेनरेशन किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की फ्रंट डिजाइन की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं और इन्हें देखकर हर कोई हैरान है। किआ (Kia) की नई डिजाइन लैंग्वेज (Opposites United) को पहले ही भारत और विदेशों में काफी सराहा गया है। अब यही स्टाइल नई सेल्टोस (Seltos) में और भी दमदार रूप में दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले भारत में स्पॉट हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए कितनी बदलेगी SUV

डिजाइन में बड़ा बदलाव: ‘थंडरबोल्ट’ DRLs और नई ग्रिल

लीक तस्वीरों में पहली बार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के टेस्ट मॉडल को फैब्रिक की बजाय रैप्ड कैमोफ्लाज में देखा गया है, जिससे इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स सामने आ गए हैं। नई LED DRL सिग्नेचर अब थंडरबोल्ट जैसी दिखती है, जो वर्टिकल पोजिशन में हेडलाइट के पास से शुरू होकर बोनट और बंपर तक जाती है।

हेडलाइट्स की शेप रेक्टेंगुलर है और इसमें तीन वर्टिकल LED यूनिट्स हैं। नई फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और अंदर की ओर थोड़ी घुसी हुई है, जिससे SUV का लुक और अट्रैक्टिव हो गया है। नीचे के हिस्से में एक नया लोअर एयर इनटेक दिया गया है, जिसके बीच में ADAS के लिए रडार मॉड्यूल भी लगा हुआ है।

फॉग लाइट गायब, लेकिन फीचर्स की भरमार

नई सेल्टोस (Seltos) में फॉग लाइट्स नहीं दिख रही हैं। जैसा हमने हाल ही में किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) में भी देखा था। हालांकि, इसके बदले कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं।

इसमें 30-इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले मिलेगा, जो एक साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट को कवर करेगा। आगे-पीछे वेंटिलेटेड सीट्स, स्लाइडिंग और रीक्लाइनिंग रियर सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा नया Double D-Cut 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न इंटीरियर थीम्स मिलेगा।

इंजन वही, लेकिन Hybrid का भी संकेत

नई सेल्टोस (Seltos) में अभी भी वही 1.5L इंजन विकल्प रहेंगे। इसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल ऑप्शन मिलते रहेंगे।लेकिन खबर है कि भविष्य में इसमें हाइब्रिड (Hybrid) इंजन भी जोड़ा जा सकता है, जैसा किआ (Kia) ने हाल ही में इन्वेस्टर्स मीट में बताया है।

लॉन्च कब होगी?

किआ इंडिया (Kia India) ने अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि नई जनरेशन किआ सेल्टोस 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। खास बात ये है कि नई सेल्टोस (Seltos) को मौजूदा मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा, लेकिन यह ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) न सिर्फ डिजाइन में बल्कि टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में भी गेम-चेंजर साबित हो सकती है। थंडरबोल्ट DRL, 30-इंच स्क्रीन और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स इसे अपने सेगमेंट की सबसे शानदार SUV बना सकते हैं। अगर आप एक दमदार और प्रीमियम SUV का इंतजार कर रहे हैं, तो नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।