लॉन्च से पहले भारत में स्पॉट हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए कितनी बदलेगी SUV
किआ अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सेल्टोस फेसलिफ्ट साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

किआ अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सेल्टोस फेसलिफ्ट साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। अब लॉन्च से पहले किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक हुए स्पाई शॉट्स से नई किआ सेल्टोस में नया नोज, रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड रियर लाइट यूनिट के साथ नए अलॉय व्हील होने की संभावना नजर आती है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
लीक हुए स्पाई शॉट्स से साफ पता चलता है कि नेक्स्ट जेनरेशन सेल्टोस में किआ की लेटेस्ट 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन को अपनाया गया है। वहीं, नई सेल्टोस में हेडलाइट यूनिट को फ्रेम करने वाली पतली और कोणीय वर्टिकल डेटाइम रनिंग लाइट हैं। इसके अलावा, एसयूवी की ग्रिल भी नई नजर आती है। हालांकि, लेटेस्ट स्पॉई शॉट्स से अगली पीढ़ी की सेल्टोस के इंटीरियर का पता नहीं चलता है।
पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। बता दें कि नई सेल्टोस में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल डीजल इंजन जारी रहेंगे। हालांकि, नई सेल्टोस को कुछ समय बाद हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस करने की उम्मीद है। मार्केट में नई सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टाटा कर्व जैसी एसयूवी से होगा।
(फोटो क्रेडिट- VIJAY BAISOYA)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।