maruti suzuki swift beats wagonr to become the best-selling hatchback of april 2025 ₹7 लाख से कम की इस कार के सिर सजा नंबर-1 का ताज; वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो भी छूटी पीछे, 256% बढ़ गई बिक्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift beats wagonr to become the best-selling hatchback of april 2025

₹7 लाख से कम की इस कार के सिर सजा नंबर-1 का ताज; वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो भी छूटी पीछे, 256% बढ़ गई बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक सेगमेंट की डिमांड हमेशा रही है। बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुए इस सेगमेंट की बिक्री में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
₹7 लाख से कम की इस कार के सिर सजा नंबर-1 का ताज; वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो भी छूटी पीछे, 256% बढ़ गई बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक सेगमेंट की डिमांड हमेशा रही है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुए इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। मारुति स्विफ्ट ने इस दौरान 256 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,593 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 4,104 यूनिट था। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले हैचबैक मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

चौथे नंबर पर रही टाटा टियागो

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति वैगनआर ने इस दौरान 25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,413 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति बलेनो ने इस दौरान 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,180 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने इस दौरान 22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,270 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: टोयोटा की इस भौकाली SUV पर आया ₹1.30 लाख का डिस्काउंट; जानिए कीमत

38% घट गई ऑल्टो की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही। मारुति ऑल्टो ने इस दौरान 38 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,606 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस रही। ग्रैंड i10 एनआईओएस ने इस दौरान 19 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,137 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,132 यूनिट कार की बिक्री की।

अल्ट्रोज की बिक्री में 58% की गिरावट

बिक्री कि लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई i20 रही। हुंडई i20 ने इस दौरान 32 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,525 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा अल्ट्रोज रही। टाटा अल्ट्रोज ने इस दौरान 58 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,172 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी इग्निस रही। मारुति इग्निस ने इस दौरान 1 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,936 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।