Govt may sell PSU LIC 6 5 percnet stake in upcoming 24 months सरकार बेच सकती है PSU में अपना 6.5% हिस्सा, छोटे निवेशकों के हाथ लगेगा बड़ा मौका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt may sell PSU LIC 6 5 percnet stake in upcoming 24 months

सरकार बेच सकती है PSU में अपना 6.5% हिस्सा, छोटे निवेशकों के हाथ लगेगा बड़ा मौका

भारत सरकार की तरफ से एलआईसी (LIC Share) में हिस्सेदारी घटाने पर विचार किया जा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में से सरकार की 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह बिक्री अगले 24 महीनों में देखने को मिल सकती है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बेच सकती है PSU में अपना 6.5% हिस्सा, छोटे निवेशकों के हाथ लगेगा बड़ा मौका

भारत सरकार की तरफ से एलआईसी (LIC Share) में हिस्सेदारी घटाने पर विचार किया जा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में से सरकार की 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह बिक्री अगले 24 महीनों में देखने को मिल सकती है। बता दें, यह सरकारी कंपनियों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद औंधे मुंह गिरा VI का शेयर, दिन में 12% तक टूटा

ऑफर फार सेल का तरीका अपना सकती है सरकार

रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी में सरकार की तरफ से हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को कई चरणों में पूरा किया जा सकता है। सरकार की तरफ से ऑफर फार सेल का तरीका अपनाया जा सकता है। इस बिक्री के पीछे का मकसद ज्यादा से ज्यादा रिटेल निवेशकों को कंपनी से जोड़ना है। वहीं, दूसरी तरफ से रेगुलेटरी के नियमों के अनुसार किसी भी लिस्टेड फर्म में कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक की होनी चाहिए। डिफेंस, रेलवे और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कई कंपनियों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 प्रतिशत पहुंच गई है।

एलआईसी की लिस्टिंग मई 2022 में हुई थी। कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से 21000 करोड़ रुपये जुटाए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में काफी उतार और चढ़ाव का दौर देखने को मिला है। बता दें, इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 96.50 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:Q4 रिजल्ट देखकर गदगद हुए निवेशक, 14% चढ़ा कंपनी का शेयर, मची है लूट

शेयर बाजार में क्या है एलआईसी का हाल?

सोमवार यानी आज एलआईसी के शेयर 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 854.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 2 साल में एलआईसी के शेयरों का भाव 51 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 32 प्रतिशत की ही तेजी आई है।

एलआईसी का 52 वीक हाई 1221.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 715.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 540629 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।