Kharif Mahabhiyan to Start on May 26 Farmers to Learn New Techniques खरीफ महाभियान 26 मई से, उपादान का होगा वितरण, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKharif Mahabhiyan to Start on May 26 Farmers to Learn New Techniques

खरीफ महाभियान 26 मई से, उपादान का होगा वितरण

जिले के सभी प्रखंडों में बारी-बारी से होगा खरीफ महाभियान का आयोजन कृषि वैज्ञानिक व पदाधिकारी किसानों को देंगे नई तकनीक से खेती की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
खरीफ महाभियान 26 मई से, उपादान का होगा वितरण

जिले के सभी प्रखंडों में बारी-बारी से होगा खरीफ महाभियान का आयोजन कृषि वैज्ञानिक व पदाधिकारी किसानों को देंगे नई तकनीक से खेती की जानकारी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आत्मा एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 26 मई से खरीफ महाभियान का शुभारंभ किया जाएगा। यह अभियान एक जून तक बारी-बारी से जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। आत्मा के उप परियोजना निदेशक नवीन कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरीफ महाभियान के तहत किसानों के बीच उपादान का वितरण भी किया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक व विभागीय पदाधिकारी द्वारा किसानों को धान का बिचड़ा डालने व नई तकनीक से कम लागत में अधिक पैदावार के गुर सिखाए जाएंगे।

परियोजना निदेशक ने बताया कि तय कार्यक्रम के तहत 26 मई को कुदरा एवं चैनपुर प्रखंड से खरीफ महाभियान की शुभारंभ किया जाएगा। 27 मई को चांद, अधौरा, 28 को भगवानपुर व रामपुर, 29 को भभुआ व मोहनियां, 30 को दुर्गावती, 31 को रामगढ़ एवं एक जून को नुआंव प्रखंड में खरीफ महाभियान का आयोजन किया जाएगा। परियोजना निदेशक ने बताया कि विभागीय अफसरों एवं कर्मियों को खरीफ महाभियान में शामिल होने एवं किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।