ट्रक की टक्कर से दो की हालत नाजुक
Raebareli News - सोमवार को ऊंचाहार में एक सड़क दुर्घटना में बड़ापुरवा गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी रोहनिया में भर्ती किया गया,...

ऊंचाहार। सोमवार की दोपहर बड़ापुरवा मजरे रोहनिया गांव निवासी अभिषेक पुत्र रामप्रकाश और रत्नेश पुत्र अशोक उमरन बाजार से दवा लेकर एक ही बाइक से घर वापस जाते समय मसौदाबाद गांव के पास मोड़ पर सलोन की तरफ से ऊंचाहार की तरफ जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक सवार दोनों युवक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रोहनिया में भर्ती कराया है। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनवर खान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।