कांडों की जांच में ढिलाई बरतने वाले थानेदार हटेंगे : एसएसपी
धनबाद में, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सभी इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने जांच में तेजी लाने और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को कोताही बरतने पर हटाने की...

धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को जिले के सभी इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने सभी अफसरों को निर्देश दिया कि वे कांडों की जांच में तेजी दिखाएं। सर्किल इंस्पेक्टर अपने अधीन थानों के प्रभारियों को इसके लिए प्रेरित करें। जांच में कोताही बरतने वाले थाना प्रभारियों को हटाया जाएगा। बैठक में एसएसपी ने कहा कि थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाएं। तय समय में चार्जशीट दाखिल करें। चार वर्ष पूर्व तक के सभी लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें। डकैती, हत्या, दुष्कर्म के लंबित मामलों की गंभीरता पूर्वक जांच पूरी करते हुए निर्धारित अवधि में रिपोर्ट समर्पित करें।
कांडों में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से जारी समन, वारंट व कुर्की के आदेश का तामिला कराएं। बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय दो धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।