कहीं भी बना लें, पूरा क्षेत्र हमारी पहुंच में; पाक फौज मुख्यालय बदलने की खबरों पर सैन्य अधिकारी
India Pakistan tension: पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय को रावलपिंडी से केपीके में शिफ्ट करने की खबरों पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा है कि वह चाहें कहीं भी बना लें, पूरा पाकिस्तान हमारी पहुंच में है।

operation sindoor update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बड़ा हुआ था। भारत ने इसका जवाब देते हुए 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी आतंकियों के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया। दोनों देशों के बीच 4 दिन तक चली तनातनी के बाद आखिरकार सीजफायर पर सहमति बन गई। हालांकि इस विवाद में भारतीय एयर डिफेंस ने अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान के ज्यादातर ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के एयर डिफेंस महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने भारत की सैन्य क्षमता की छवि को साफ तौर पर देश के सामने रखा है।
एएनआई को दिए इंटरव्यू में ले. जनरल कुन्हा ने पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय को रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा में स्थानांतरित करने की खबरों के बारे में अपनी राय देते हुए बताया कि पाकिस्तान के कुछ सैन्य ठिकाने ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा पाकिस्तान हमारी पहुंच में है। उन्होंने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान से पूरी तरह से निपटने के लिए हमारे पास हथियार है। पूरा पाकिस्तान हमारी पहुंच में है। वे भले ही अपनी सेना के मुख्यालय को रावलपिंडी की जगह खैबर पख्तूनख्वा जैसी जगहों पर ले जाएं.. लेकिन यह भी हमारी पहुंच से दूर नहीं है.. उन्हें अब एक गहरा गड्ढा खोजने की जरूरत है।"
ले.जनरल कुन्हा ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "हमारा काम अपनी संप्रभुता और अपने लोगों की रक्षा करना है। इसलिए मुझे लगता है कि हम अपनी मातृभूमि को इस हमले से बचाने में सक्षम हैं। जिस वक्त पाकिस्तान की तरफ से यह ड्रोन हमले हो रहे थे। हमारे सैन्य ठिकानों में बहुत से जवान, अधिकारी और उनके परिवार रह रहे थे। वह भी इस ड्रोन अटैक से समान रूप से ही चिंतित थे। हालांकि हमारी सेना ने यह सुनिश्चित किया कि इस हमले में किसी भी तरह की जान या माल की हानि न हो। आखिर में हम कामयाब भी हुए। इससे न केवल सेना का हौसला बड़ा बल्कि हमारी जनता को भी गर्व महसूस हुआ।
शिशुपाल डॉक्टरीन
ले. जनरल कुन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत शिशुपाल डॉक्टरीन का पालन किया। इसमें हमारी सेना ने उकसावे की सीमा के पार होने के बाद निर्णायक कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने अपनी आधुनिक युद्ध की तैयारियों को भी प्रदर्शित किया। हमारे डिफेंस सिस्टम ने जिस तरीके से पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन्स, मिसाइलों और रॉकेट्स को हवा में मार गिराया यह हमारी क्षमता को दर्शाता है।