मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला दूसरा भी हुआ आरोपी
Hapur News - आरोपी के कब्जे से अष्टधातू की लड्डू गोपाल की मूर्ति हुई बरामद आरोपी के कब्जे से अष्टधातू की लड्डू गोपाल की मूर्ति हुई बरामदआरोपी के कब्जे से अष्टधातू

हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने असौड़ा मंदिर से मूर्ति चोरी करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे अष्टधातू की लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद की गई है। पुलिस ने सोमवार की रात को मुठभेड़ में इस वारदात के मुख्य आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर राधा रानी की मूर्ति, तमंचा, वारदात में प्रयुक्त मोपेड बरामद कर ली थी। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई 150 साल पुरानी अष्टधातू की मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये में है। बता दें कि रविवार को ग्राम असौड़ा स्थित मंदिर से मोपेड सवार दो युवक अष्टधातू की राधा रानी और लड्डू गोपाल की मूर्तियों को चोरी कर ले गए थे ।
मंदिर में चोरी की वारदात होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया था। वारदात की सूचना मिलने पर आनन फानन में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी रविवार की रात को गऊशाला गोशाला के पास देहात थाना पुलिस की मोपेड सवार एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के निराश्रय सेवा समिति निवासी अभय उर्फ लुक्का घायल हो गया था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी की गई राधा रानी की मूर्ति, तमंचा और वारदात में प्रयुक्त मोपेड बरामद कर ली थी। वहीं हापुड़ देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घायल बदमाश अभय उर्फ लुक्का के फरार साथी निराश्रय सेवा समिति निवासी रितिक को भी गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई अष्टधातू की लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ देहात पुलिस ने अल्पसमय में वारदात का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों मूर्तियां बरामद कर ली है उन्होंने बताया कि बताया गया कि बरामद की गई मूर्तियां करीब 150 वर्ष पुरानी हैं और इनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। आरोपी अभय उर्फ लुक्का के खिलाफ हापुड़ कोतवाली में चार मुकदमें दर्ज हैं। अन्य थानों और जनपदों में भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है टीम के दिया जाएगा इनाम अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस टीम को बीस हजार रुपये का इनाम देने की संस्तुति पुलिस अधीक्षक से की गई है। इसेक अलावा वरिष्ठ अधिकारियों से टीम को प्रशस्ति पत्र और मेडल देने की भी संस्तुति की जाएगी मूर्तियों को बेचने की योजना बना ली थी अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने मूर्तियों को बेचने के लिए किसी व्यक्ति से बात कर ली थी, लेकिन उसकी सौदा बहुत कम में तय हुआ था। इससे पहले वह मूर्तियों को बेच सकें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिस व्यक्ति को मूर्ति बेचनी थी उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।