Jugslai Foot Overbridge Illuminated After Long Wait Enhancing Safety for Women and Students जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज रोशनी से हुआ जगमग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugslai Foot Overbridge Illuminated After Long Wait Enhancing Safety for Women and Students

जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज रोशनी से हुआ जगमग

जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज पर 17 मई को रोशनी शुरू हुई, जो कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए बड़ी राहत है। 53 वर्षों के संघर्ष के बाद, रेलवे ने लाइटिंग की व्यवस्था की, जिससे लोग अब सुरक्षित महसूस कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज रोशनी से हुआ जगमग

जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज शनिवार 17 मई की रात से रोशनी से जगमगाने लगा। अंधेरे में ओवरब्रिज से गुजरने में असुरक्षित महसूस करने वाली कामकाजी महिलाओं और छात्राओं ने इसे बड़ी राहत माना है। 53 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह फुट ओवरब्रिज तो बन गया, लेकिन रेलवे रोशनी की सुविधा देना भूल गया था। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 26 फरवरी को 7 लाख 43 हजार रुपये की लागत से जुगसलाई फुट ओवरब्रिज पर लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाला था। इसके बावजूद लाइटिंग की सुविधा शुरू नहीं की गई थी। उद्घाटन नहीं होने के बावजूद जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू एवं अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों पैदल राहगीर पहले ही इस फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने लगे थे।

आपके प्रिय् अखबार हिन्दुस्तान ने 8 मई के अंक में फुट ओवरब्रिज पर रोशनी नहीं होने से महिलाओं को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आए और इलेक्ट्रिकल विभाग के माध्यम से ओवरब्रिज पर लाइट की व्यवस्था कराई गई। जुगसलाई सद्भावना समिति के अनूप मिश्रा ने भी एईएन के समक्ष फुट ओवरब्रिज पर लाइट लगाने की मांग की थी। अब इस ओवरब्रिज पर नियमित लाइटिंग होने से स्थानीय लोग खासकर महिलाएं और छात्राएं खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।