सड़क पर जलजमाव से परेशानी
Ghazipur News - नन्दगंज में सरकारी अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहने से पैदल चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी सड़क को कीचड़युक्त और बदबूदार बना रहा है, जिससे आवागमन मुश्किल हो...

नन्दगंज। स्थानीय बाजार के सरकारी अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहाए जाने से सड़क पर आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है। यह गंदा पानी मार्ग को भी बदबू सहित कीचड़युक्त बना दिया है। जिससे इस गली से आना जाना मुश्किल हो गया है। वाहनों के आवागमन से गन्दे पानी से लोगों के कपड़े भी खराब हो जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि गंदा पानी निकलने के लिये ब्लाक प्रमुख की तरफ से 200 मीटर सीमेंटेड पाइप की नाली धीमी गति बन रही है।
यह कब तक बनेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पानी एकत्र होने से अब दिन-प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।