चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
Prayagraj News - जार्जटाउन थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल मोटरसाइकिल और 40,150 रुपये बरामद किए। 24 अप्रैल को एक महिला से...

जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसमें दो नाबालिग हैं। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से वारदात में शामिल मोटरसाइकिल और चेन बेचकर प्राप्त 40,150 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को टैगोरटाउन निवासी सरोजा जायसवाल झूंसी से लौट रही थीं। बालसन चौराहे के पास बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग गए थे। मुखबिर की सूचना पर बक्सी खुर्द बड़ी मस्जिद निवासी आशीष निषाद को गिरफ्तार किया। जबकि इसके दो साथी नाबालिग हैं। जिन्हें संरक्षण में लिया है। आरोपित आशीष के खिलाफ शिवकुटी थाने में रेप, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।