Wild Elephants Cause Havoc in Rania Laborers Escaped but Bicycle Destroyed रनिया में जंगली हाथी ने दौड़ाया, जान बचाकर भागे मजदूर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWild Elephants Cause Havoc in Rania Laborers Escaped but Bicycle Destroyed

रनिया में जंगली हाथी ने दौड़ाया, जान बचाकर भागे मजदूर

रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर जारी है। मंगलवार को तीन मजदूरों पर एक हाथी ने हमला किया, जिससे वे भागने में सफल रहे। सुमन मुंडा की साइकिल हाथी ने कुचल दी। सुमन ने प्रशासन से मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में जंगली हाथी ने दौड़ाया, जान बचाकर भागे मजदूर

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर लगातार बना हुआ है। लगभग प्रति दिन किसी न किसी गांव में हाथियों द्वारा फसलें, मकान या ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार शाम को एक बार फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई, जब मजदूरी कर लौट रहे तीन मजदूरों को एक विशालकाय जंगली हाथी ने दौड़ा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे किशुनपुर निवासी दिलीप सिंह, जयदेव सिंह और गढ़सिदम मुंडाटोली निवासी सुमन मुंडा जिलिंगसेरेंग गांव से राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहे थे। रास्ते में तपकरा-रनिया सड़क के खुदीबीर जंगल में अचानक एक जंगली हाथी से उनकी मुठभेड़ हो गई।

हाथी ने तीनों मजदूरों को देखकर दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए तीनों ने जंगल में दौड़ लगाई, जिसमें वे किसी तरह बच निकलने में सफल रहे। साइकिल को हाथी ने कुचलकर किया बर्बाद: भागने के क्रम में सुमन मुंडा की साइकिल घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसे हाथी ने गुस्से में आकर पैरों से बुरी तरह कुचल दिया और बर्बाद कर दिया। इसके बाद मजदूरों ने रास्ता बदलकर जयपुर-टालडा सड़क से घर लौटने की कोशिश की, लेकिन टालडा जंगल में फिर से दूसरे हाथियों के दल से उनका सामना हो गया। इस बार गांव वालों की मदद से वे बाल-बाल बचे। सुमन मुंडा ने बताया कि वह किसी और की साइकिल लेकर काम पर जाता था। अब साइकिल के बर्बाद हो जाने के बाद उसे पड़ोसी को साइकिल लौटाने की चिंता सताने लगी है। सुमन का परिवार अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। उसने प्रशासन से साइकिल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वह पुनः मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।