Bihar Parents Demand Action Against Auto and E-Rickshaw Violations for School Transport स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन के विरुद्ध अभिभावक संघ एसपी से की कार्रवाई का मांग, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Parents Demand Action Against Auto and E-Rickshaw Violations for School Transport

स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन के विरुद्ध अभिभावक संघ एसपी से की कार्रवाई का मांग

स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन के विरुद्ध अभिभावक संघ एसपी से की कार्रवाई का मांग स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 21 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन के विरुद्ध अभिभावक संघ एसपी से की कार्रवाई का मांग

जमुई । नगर संवाददाता सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन पर पिछले एक अप्रैल 2025 से प्रतिबंध लगया गया है। लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा इस निर्देश को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में मंगलवार को बिहार अभिभावक महासंघ जमुई के द्वारा डीएम को प्रतिलिपि कर एसपी को एक लिखित आवेदन देकर ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावक संघ के सदस्यों ने कहा की परिवहन विभाग बिहार सरकार का अधिसूचना संख्या 6 विविध (ई रिक्शा) 07/2015 परिवहन निर्गल है, जिसके क्रम सं. 10 पर उल्लेखित है कि ई-रिक्शा-ई कार्ट का प्रयोग स्कूली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जाएगा।

इसके बावजूद जिले में स्कूली बच्चों की परिवहन हेतु ऑटो और ई-रिक्शा का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, जो दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रतिबंधित वाहनों की सप्ताहिक जांच हेतु विशेष निगरानी अभियान चलाया जाए, स्कूल प्रशासन को बच्चों की सुरक्षित परिवहन हेतु जिम्मेदार ठहराया जाए और आदेश की अवहेलना पर दंडित किया जाए, जिन वाहनों के पास वैध दस्तावेज निर्धारित मानक और परमिट नहीं है, उनके विरुद्ध तत्काल शख्त कार्रवाई की जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करने हेतु रिपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे। एक साथ तीन बड़े वाहनों के प्रवेश से महाराजगंज में लगी जाम, लोग रहे परेशान फोटो- 22 परिचय - महाराजगंज में बड़े वाहनों के प्रवेश से लगी जाम जमुई, नगर संवाददाता शहर में सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। यूं तो दिनभर शहर के विभिन्न मार्गो में रुक-रुक कर जाम लगते रहता है लेकिन शाम में जाम लगने के कारण यह परेशानी दुगनी हो जाती है। जिससे रहांगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण बेतरतीब चलते वाहन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम लग जाता है। शहर में यातायात की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। लोग सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं। शहर के मुख्य मार्गों में हर दिन जाम का नजारा आम बात है। रोज की तरह मंगलवार की शाम भी ऐसे ही नजारा शहर के अतिव्यस्त महाराजगंज बाजार में देखने को मिला। जहां एक साथ तीन बड़े वाहनों के महाराजगंज रोड में घुसने से सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो गया। शाम के समय बड़े वाहनों के कारण जाम लगने से लोग परेशान रहे। इस दौरान बाइक चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों को भी शाम के समय दुकानदारी करने में काफी परेशानी हुई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों के प्रयास से कुछ देर बाद जाम टूटा तो लोगों का आना जाना शुरू हुआ। इस दौरान कई राहांगीरों का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण, पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था का अभाव, और बड़े वाहनों का अधिक आवागमन। इससे यातायात धीमा हो जाता है, और लोग अपनी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करते हैं। दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था ठीक से नहीं है, लोग सड़कों पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है। भीड़ भाड़ वाले महाराजगंज रोड में बड़े वाहनों का अधिक आवागमन भी जाम का एक महत्वपूर्ण कारण है। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, जिससे भी जाम की स्थिति बनती है। अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई तो करता है, लेकिन वह नाकामयाब साबित हो रहा है। इस दौरान यातायात व्यवस्था के नाम पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी मजबूर बेबस नजर आती है। दो लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार खैरा, निज संवाददाता गरही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान परासी मोंड के समीप दो लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही साथ पुलिस ने एक बाईक को जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के सोनो गांव के माला कुमार रावत एवं पचपहड़ी गांव के बालेश्वर यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को उत्पाद मघ निषेध अधिनियम के तहत मेडिकल जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा भेज दिया गया। यहां यह जानकारी दें कि इस थाना क्षेत्र में बराबर बाइक चेकिंग एवं चार पहिया वाहन की तलाशी ली जाती है ताकि कोई शराब तस्कर अथवा बदमाश कोई हरकत नहीं कर सके। सिकंदरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा फोटो - 25 परिचय - मंगलवार को सिकंदरा में एनडीए कार्यकर्ता ने निकाला तिरंगा यात्रा सिकंदरा, निज प्रतिनिधि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने पर भारतीय सेना के सम्मान में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा सिकंदरा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, पूर्व सिकंदरा विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पासवान सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सभी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि भारत के सेना ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन के ठिकानों पर तबाही मचाकर यह साबित कर दिया है कि कोई आंख दिखाएगा तो हम घर में घुसकर उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को हमारी सेना इसका करारा जवाब देकर बदला लिया है। तिरंगा यात्रा सिकंदरा मुख्य चौक से थाना मोड़ होते हुए पूरे बाजार भ्रमण किया गया। इस दौरान मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, गौरी शंकर सिंह, रंजीत जोशी, रामनाथ शर्मा, जयराम महतो, पवन मांझी, अनिल कुमार दीक्षित, मिथलेश सिंह, अशोक केसरी, अशोक सिंह, सत्यनारायण पासवान सहित दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।