बर्ड फ्लू के मद्देनज़र सभी प्राणि उद्यान 27 मई तक बंद रहेंगे
Lucknow News - लखनऊ में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए, प्रदेश के सभी प्राणि उद्यान और इटावा लायन सफारी को 27 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश...

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में समस्त प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा के मद्देनज़र आमजन के लिए 27 मई तक बंद रहेंगे। प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा(बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त प्राणि उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों आदि में संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए सभी को एक सप्ताह और बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री का यह भी निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम सर्वाच्च प्राथमिकता पर उठाए जाएं और प्राणि उद्यान परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाए व सभी वन्य जीवों व पक्षियों जांच नियमित कराई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को उक्त संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाए और पीपीई किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।