Deputy Commissioner Ananya Mittal Reviews MGM Hospital Relocation Amid Slow Progress एमजीएम की धीमी शिफ्टिंग पर अस्पताल प्रशासन को फटकार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDeputy Commissioner Ananya Mittal Reviews MGM Hospital Relocation Amid Slow Progress

एमजीएम की धीमी शिफ्टिंग पर अस्पताल प्रशासन को फटकार

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एमजीएम अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रशासन की धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अस्पताल को जल्द स्थानांतरित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम की धीमी शिफ्टिंग पर अस्पताल प्रशासन को फटकार

एमजीएम अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। भवन गिरने की घटना के 15 दिन बीतने के बाद उपायुक्त ने अन्य पदाधिकारियों के साथ अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक की बैठक ली। बैठक में उन्होंने यह समीक्षा की कि अब तक अस्पताल को किस स्तर तक शिफ्ट किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और विभाग को शिकायत भेजने तक की चेतावनी दी। उपायुक्त ने यह भी पूछा कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया इतनी धीमी क्यों है और इसमें तेजी क्यों नहीं लाई जा रही है।

उन्होंने अस्पताल को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।