Defence and aerospace electronics systems provider share may surges 35 percent expert says buy इस रक्षा कंपनी के शेयर पर 11 एनालिस्ट हैं बुलिश, बोले- खरीदो, 60% बढ़ा टारगेट प्राइस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence and aerospace electronics systems provider share may surges 35 percent expert says buy

इस रक्षा कंपनी के शेयर पर 11 एनालिस्ट हैं बुलिश, बोले- खरीदो, 60% बढ़ा टारगेट प्राइस

रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम कंपनी पर नजर रखने वाले 12 एनालिस्ट में से 11 ने 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है और एक ने 'होल्ड' की सलाह दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
इस रक्षा कंपनी के शेयर पर 11 एनालिस्ट हैं बुलिश, बोले- खरीदो, 60% बढ़ा टारगेट प्राइस

Data Patterns shares: रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम प्रोवाइडर डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर सोमवार को आठ महीने के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। इसके बाद आज मंगलवार (20 मई) को भी यह शेयर चर्चा में है। हालांकि, आज इसमें गिरावट है और यह शेयर 2,734 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इधर, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके टारगेट प्राइस को 60% से अधिक बढ़ाकर ₹2,300 से ₹3,700 कर दिया है। इसके अलावा, डेटा पैटर्न पर नजर रखने वाले 12 एनालिस्ट में से 11 ने 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है और एक ने 'होल्ड' की सलाह दी है। पिछले एक महीने में शेयर में 40% की बढ़ोतरी हुई है।

क्या है डिटेल

कंपनी के लिए नुवामा का लक्ष्य स्ट्रीट पर सबसे अधिक है और यह वर्तमान प्राइस से 35% की संभावित वृद्धि का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि डेटा पैटर्न ने वित्तीय वर्ष 2025 को मजबूत निष्पादन-आधारित आय वृद्धि के साथ समाप्त किया, जो कि Q4FY25 राजस्व और लाभ के लिए स्ट्रीट अनुमानों को क्रमशः 18% और 12% से पीछे छोड़ देता है। हालांकि, तिमाही के लिए ऑर्डर इनफ्लो ₹31.2 करोड़ पर शांत रहा, जिससे कुल ऑर्डर बैकलॉग ₹730 करोड़ हो गया, जो कि FY25 की बिक्री के लगभग बराबर है। नुवामा ने निकट-अवधि में कई पॉजिटिव पहलुओं पर प्रकाश डाला है-

i) अगले 18-24 महीनों में ₹2,000-3,000 करोड़ की पाइपलाइन।

ii) ऑर्डर इनफ्लो में ₹1,000 करोड़ से अधिक का FY26 मार्गदर्शन, 20-25% राजस्व वृद्धि, और 35-40% का ऑपरेटिंग मार्जिन (OPM)।

iii) अगले दो से तीन सालों में ₹150 करोड़ के ऑर्गेनिक कैपेक्स की योजना

इसके अलावा, नुवामा ने बताया है कि डेटा पैटर्न ने मजबूत एग्जिक्यूशन क्षमताओं का प्रदर्शन किया है और एक बड़े बाजार अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

ये भी पढ़ें:30% तक चढ़ेगा डिफेंस कंपनी का यह शेयर, 20 में से 16 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही में रक्षा कंपनी का शुद्ध लाभ 60% से अधिक बढ़कर ₹114 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर ₹396 करोड़ हो गया। परिचालन आय, या EBITDA सालाना आधार पर 60.7% बढ़कर ₹149.5 करोड़ हो गई, लेकिन मार्जिन घटकर 37.7% रह गया। डेटा पैटर्न ने FY25 में ₹355 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं। मार्च तक ऑर्डर बुक ₹729.84 करोड़ थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अब तक डेटा पैटर्न्स को ₹40.21 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं और उसे ₹91.69 करोड़ मूल्य के ऑर्डर का इंतजार है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।