बैठक से गायब अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश
Shravasti News - समीक्षा बैठक -डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा -छह माह से

समीक्षा बैठक -डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा -छह माह से अधिक पुराने मामलों को निस्तारण के निर्देश श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, परिवहन, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने बैठक से नदारद रहे औषधि निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
साथ ही खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई का वेतन भी बाधित करने को निर्देशित किया। डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पुराने व लंबित वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि छह माह से ऊपर के मामलों के निस्तारण में तेजी लाएं और समय से निस्तारित करें। सभी लम्बित वाद 25 मई से पहले जरूर निस्तारित कर लें। उन्होंने बड़े बकायदारों से वसूली के लिए जारी हुई आरसी की समीक्षा की। डीएम ने भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एएसपी प्रवीण यादव, एसडीएम पीयूष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।