113% उछला कंपनी का मुनाफा तो शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट
Stock Of the Day: आज गिरावट भरे बाजार में भी HLE Glascoat का शेयर प्राइस 20% के अपर सर्किट में लॉक हो गया। निवेशकों में शेयर खरीदने को लूट मच गई और यह स्टॉक 3 महीने के हाई ₹362 प्रति शेयर पर पहुंच गया।

Stock Of the Day: आज गिरावट भरे बाजार में भी HLE Glascoat का शेयर प्राइस 20% के अपर सर्किट में लॉक हो गया। निवेशकों में शेयर खरीदने को लूट मच गई और यह स्टॉक 3 महीने के हाई ₹362 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी के अच्छे नतीजों और भविष्य की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, जिससे शेयर में तेजी आई, लेकिन अभी भी पुराने हाई के मुकाबले काफी नीचे है।
पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कंपनी का कुल मुनाफा (Net Profit) 113% यानी दोगुने से अधिक बढ़कर ₹32 करोड़ हो गया। रेवेन्यू ₹334 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹307 करोड़ से ज्यादा है।
Glass-Lined Equipment से आमदनी 31.5% बढ़ी। फिल्ट्रेशन एंड ड्राई सेगमेंट 5.3% और हीट ट्रांसफर इक्विपमेंट 9.2% घटा। EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) 44% बढ़कर ₹52 करोड़ हुआ, मार्जिन 16% (पिछले साल से 4% ज्यादा)। मार्च 2025 तक कंपनी के पास ₹5,750 करोड़ के ऑर्डर हैं, जिससे भविष्य की आमदनी पक्की दिख रही है।
पूरे साल (FY25) का हाल
- कुल आमदनी ₹1,027.6 करोड़ (6.2% बढ़त)।
- EBITDA ₹140.9 करोड़ (16.6% बढ़त), मार्जिन 13.7%।
- Net Profit ₹61.77 करोड़ (51.1% बढ़त)।
- शेयरधारकों को 55% डिविडेंड (₹1.10 प्रति शेयर) का प्रस्ताव।
मैनेजमेंट की राय
MD हिमांशु पटेल ने कहा, "हम भारत के केमिकल और फार्मा उद्योग के लिए विश्वसनीय पार्टनर बने हुए हैं। ग्लोबल आउटसोर्सिंग और सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन से हमें फायदा मिल रहा है। गुजरात के नए 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' और सब्सिडियरी किनाम का तेल-गैस सेक्टर में एंट्री भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।"
शेयर प्राइस हिस्ट्री
मार्च से पहले शेयर गिर रहा था, लेकिन मार्च में 3%, अप्रैल में 9% और मई में अब तक 33% की जबरदस्त बढ़त हुई। फिर भी, यह शेयर अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,510 (अक्टूबर 2021) से 76% नीचे है।
क्या करती है कंपनी?
HLE Glascoat केमिकल प्रोसेस के लिए खास उपकरण बनाती है, जैसे फिल्ट्रेशन और ड्राइंग मशीनें। यह कंपनी भारत के केमिकल और फार्मा इंडस्ट्री को सपोर्ट करती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)