39% बढ़ा रियल्टी कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने को मची लूट, डिविडेंड का भी प्रस्ताव
DLF Share Price: DLF ने बीते साल लग्जरी घरों की डिमांड से खूब कमाई की। कंपनी का मुनाफा और शेयर की कीमत दोनों उछले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी इस स्टॉक में और ग्रोथ की गुंजाइश है।

DLF Share Price: रियल्टी कंपनी DLF के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपना शुद्ध मुनाफा 39% बढ़ाकर 1,282 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है। यह बढ़त कंपनी की बेहतर कमाई और लग्ज़री होम्स की मांग से हुई है। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में DLF की सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
6 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव
DLF के शेयर की कीमत मंगलवार को 5% उछली। दोपहर 12 बजे के करीब यह 3.84 पर्सेंट ऊपर 766 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मुनाफे में 39% की बढ़त का कारण कंपनी की आमदनी बढ़ना बताया गया। गुरुग्राम में 'द डहलियाज' नामक लग्ज़री प्रोजेक्ट की तगड़ी बिक्री से सेल्स बुकिंग में 44% का उछाल आया। पिछले साल (2023-24) में कंपनी की सेल्स बुकिंग 14,778 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शेयरधारकों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है।
एनालिस्ट्स की क्या राय है?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने DLF शेयर को 'खरीदें' की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि 'द डहलियाज' प्रोजेक्ट ने कंपनी के परफॉर्मेंस को बढ़ावा दिया। ब्रोकरेज ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में डीएलएफ ने ₹20 अरब की बुकिंग दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही से 39% अधिक है (हमारे अनुमान से 25% कम)। यह प्रभावशाली प्रदर्शन सुपरलग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' की शानदार बिक्री से प्रेरित था, जिसे वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया गया था, जिसने वित्त वर्ष 2025 में कुल ₹137 बिलियन का योगदान दिया। इस प्रकार, वित्त वर्ष 2025 ने पूरे साल के प्री-सेल्स गाइडेंस को पार कर लिया।"
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, DLF का शेयर 717.5 रुपये के स्तर से तेजी में है और अब 793.5 रुपये के लेवल को टारगेट कर सकता है। उनका मानना है कि शेयर में और तेजी आ सकती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)