gold and silver prices big fall again how much rate of 10 grams 24k gold now सोने-चांदी की कीमतों में फिर बड़ी गिरावट, अब कितना रह गया 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold and silver prices big fall again how much rate of 10 grams 24k gold now

सोने-चांदी की कीमतों में फिर बड़ी गिरावट, अब कितना रह गया 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट?

24 कैरेट सोना 727 रुपये की गिरावट के साथ 93058 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 801 रुपये गिरकर 94954 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
सोने-चांदी की कीमतों में फिर बड़ी गिरावट, अब कितना रह गया 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट?

Gold Silver Price 20 May: सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोना 727 रुपये की गिरावट के साथ 93058 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 801 रुपये गिरकर 94954 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के लुढ़के भाव

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को छह मई की रात तबाह किया था। सात मई को सर्राफा बाजारों में सोना 99493 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला था और चांदी 96133 रुपये किलो के भाव से खुली थी। चार दिन के बाद सीजफायर हो गया और इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखी गई। तब से अभी तक सोना 4435 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 1179 रुपये गिरे हैं।

जीएसटी के साथ क्या है भाव

3 प्रतिशत जीएसटी के साथ आज सोना 95849 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97802 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 6042 रुपये सस्ता हो चुका है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 724 रुपये सस्ता होकर 92685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 666 रुपये टूटकर 85241 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 545 रुपये कम होकर 70339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 425 रुपये कमजोर होकर 54439 रुपये पर आ गई है।

इस साल सोना करीब 17318 रुपये और चांदी 8937 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।