Pregnant woman s body found in a sack love marriage was done a year ago husband absconding बोरे में मिला गर्भवती युवती का शव, एक साल पहले की थी लव मैरिज, पति फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPregnant woman s body found in a sack love marriage was done a year ago husband absconding

बोरे में मिला गर्भवती युवती का शव, एक साल पहले की थी लव मैरिज, पति फरार

यूपी में शामली जिले के गंदेवड़ा गांव के जंगल में प्लास्टिक के बोरे में गर्भवती युवती का शव मिलने से सनसनी है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। घटना के बाद युवती का पति और परिवार के लोग फरार हैं।

Yogesh Yadav नानौता (शामली) संवाददाताTue, 20 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
बोरे में मिला गर्भवती युवती का शव, एक साल पहले की थी लव मैरिज, पति फरार

भाबसी रायपुर की रहने वाली गर्भवती युवती का शव शामली जिले के गंदेवड़ा गांव के जंगल में खेत से प्लास्टिक के बंद बोरे में पड़ा मिला है। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने लिए। युवती ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। उसका पति और परिवार के लोग फिलहाल घर से फरार हैं। युवती मुजफ्फरनगर की रहने वाली बताई जा रही है। उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

पुलिस को भाबसी रायपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ गांव में पहुंच गए, लेकिन न तो बताए गए घर पर कोई मिला। सूचना देने वाले का फोन भी बंद हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें:एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान को जाकर नाम बता देना, जब दारोगा को मंच पर हड़काया

तलाशी के दौरान सोमवार रात्रि करीब 9:00 बजे जनपद शामली के थाना गढ़ीपुख्ता के गांव गंदेवड़ा के जंगल में एक गन्ने के खेत में प्लास्टिक के बोरे में बंद एक युवती का शव मिला। जिसकी शिनाख्त अनीता पत्नी विशाल निवासी गांव भाबसी रायपुर के रूप में हुई। अनीता की लव मैरिज एक साल पूर्व विशाल के साथ हुई थी। मृतका का पति विशाल मजदूरी करता है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती कई महीने की गर्भवती प्रतीत होती है और उसके गले में रस्सी के निशान थे। मृतका का पति विशाल एवं उसका परिवार घर छोड़कर गांव से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। अनीता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। रात में ही उसके मायके में घटना की जानकारी फोन द्वारा दे दी गई थी। मायके से कोई नहीं पहुंचा था। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर पति और परिजनों ने ही महिला की हत्या की और शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगाया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |