बोरे में मिला गर्भवती युवती का शव, एक साल पहले की थी लव मैरिज, पति फरार
यूपी में शामली जिले के गंदेवड़ा गांव के जंगल में प्लास्टिक के बोरे में गर्भवती युवती का शव मिलने से सनसनी है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। घटना के बाद युवती का पति और परिवार के लोग फरार हैं।

भाबसी रायपुर की रहने वाली गर्भवती युवती का शव शामली जिले के गंदेवड़ा गांव के जंगल में खेत से प्लास्टिक के बंद बोरे में पड़ा मिला है। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने लिए। युवती ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। उसका पति और परिवार के लोग फिलहाल घर से फरार हैं। युवती मुजफ्फरनगर की रहने वाली बताई जा रही है। उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
पुलिस को भाबसी रायपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ गांव में पहुंच गए, लेकिन न तो बताए गए घर पर कोई मिला। सूचना देने वाले का फोन भी बंद हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान सोमवार रात्रि करीब 9:00 बजे जनपद शामली के थाना गढ़ीपुख्ता के गांव गंदेवड़ा के जंगल में एक गन्ने के खेत में प्लास्टिक के बोरे में बंद एक युवती का शव मिला। जिसकी शिनाख्त अनीता पत्नी विशाल निवासी गांव भाबसी रायपुर के रूप में हुई। अनीता की लव मैरिज एक साल पूर्व विशाल के साथ हुई थी। मृतका का पति विशाल मजदूरी करता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती कई महीने की गर्भवती प्रतीत होती है और उसके गले में रस्सी के निशान थे। मृतका का पति विशाल एवं उसका परिवार घर छोड़कर गांव से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। अनीता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। रात में ही उसके मायके में घटना की जानकारी फोन द्वारा दे दी गई थी। मायके से कोई नहीं पहुंचा था। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर पति और परिजनों ने ही महिला की हत्या की और शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगाया है।