एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान को जाकर नाम बता देना, जब दारोगा को मंच पर नेता ने हड़काया
फिरोजाबाद में स्थानीय नेताओं की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मंच लगाकर पहले पुलिस को गालियां दी गईं। जब एक दारोगा ने टोकने और समझाने की कोशिश की तो मंच से ही उसे हड़काया गया। यही नहीं पुलिस कप्तान को भी धमकी दे दी गई। वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज कर लिया गया है।

यूपी के फिरोजाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्थानीय नेता पहले पुलिस को मंच से ही गालियां देते हैं। जब मौके पर मौजूद दारोगा समझाने पहुंचता है तो उसे हड़का लेते हैं। माइक पर ही दारोगा को वहां से निकल जाने की चेतावनी देते हुए यहां तक कहते हैं कि यहां से निकला जा नहीं तो एक मिनट में समझा दूंगा। कप्तान साहब (पुलिस अधीक्षक) को जाकर नाम बता देना। उनका तेवर और बातें सुनकर दारोगा निकलने में ही भलाई समझता है। कुछ देर में ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अधिकारियों तक वीडियो पहुंचते ही एक्शन का आदेश कर दिया गया। कई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल नगला खंगर क्षेत्र में एक संगठन के लोगों ने मंच लगाकर और पांडाल बनाकर अपना कार्यक्रम आयोजित किया था। संगठन के बड़े पदाधिकारी मंच से बोल रहे थे। हालांकि तब तक पूरी तरह कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था। एक स्थानीय मामले को लेकर स्थानीय नेताजी भड़क गए और मंच से ही पुलिस के लिए अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। इस पर थाना नगला खंगर के दारोगा मंच की ओर पहुंच गए। दारोगा ने मंच पर बोल रहे दो पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की।
इस पर दोनों नेताओं ने दरोगा के साथ अभद्रता शुरू कर दी। अंगुली दिखाकर तत्काल निकल जाने को कहा। यह भी कहा कि सुनो दारोगा जी, जाए के लौंडन को सम्भालो। दूसरे नेता ने कहा कि जाइये यहां से, चलिए जाइये, बिलकुल तमीज से बात कर रहा हूं। फिर तेवर दिखाते हुए कहा कि अबे जा यहां से, एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान साहब को जाकर नाम बता देना। अपना नाम भी नेताजी जोर-जोर से लेते हैं। बवाल ज्यादा न बढ़े दारोगा और उनके साथ मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी वहां से चले जाते हैं। पूरे घटना का कोई वीडियो भी बना लेता है।
कुछ देर में ही यह वीडियो वायरल हो गया। थाना पुलिस का कहना है कि पूरे वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो को लेकर नगला खंगर थाना में धारा 352, 251 (2), 121 (1), 132, 221 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस मामले को लेकर जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।