Capacity Development Workshop for Urban Governance Enhancement in Agra क्षमता विकास से शहरी विकास का तय होता है लक्ष्य: अमृत अभिजात, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCapacity Development Workshop for Urban Governance Enhancement in Agra

क्षमता विकास से शहरी विकास का तय होता है लक्ष्य: अमृत अभिजात

Lucknow News - - आगरा मंडल के निकाय अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित लखनऊ, विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
क्षमता विकास से शहरी विकास का तय होता है लक्ष्य: अमृत अभिजात

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा है कि क्षमता विकास वह आधारशिला है जिस पर हम अपने शहरी विकास लक्ष्यों की नींव रखते हैं। कार्यशालाएं न केवल हमारे नगर निकाय अधिकारियों को नई योजनाओं और प्रथाओं से परिचित कराती हैं, बल्कि प्रभावी कामों के लिए तैयार भी करती हैं। हमारा प्रयास है कि नगरीय निकायों की संस्थागत क्षमता को इस प्रकार सशक्त किया जाए, जिससे शहर अधिक स्वच्छ, टिकाऊ और नागरिकों के लिए सुगम जीवन यापन योग्य बन सकें। प्रमुख सचिव मंगलवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में आगरा मंडल के अधिशासी अधिकारियों, अभियंताओं और राजस्व निरीक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों की शासन व्यवस्था और सेवा प्रदायगी को सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान इन्वेंट्री प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डी-स्लजिंग संचालन और मिशन कर्मयोगी पंजीकरण, नमस्ते योजना जैसी विभिन्न शहरी विकास योजनाओं पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। इसके साथ ही नागरिक सहभागिता आधारित विकेंद्रीकृत कचरा प्रबंधन गतिविधि और नगरीय निकायों में क्षमता विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया। निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगरीय शासन व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से हम उनके कार्यों को राज्य की प्राथमिकताओं के अनुरूप ढालने का प्रयास करते हैं और उनकी समस्या सुलझाने की क्षमता में वृद्धि करते हैं। हमें आशा है कि यह अधिकारी अपने-अपने नगर निकायों में बदलाव के वाहक बनेंगे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।