BJP said AAPs student wing ASAP is like serving old wine in a new bottle आप के स्टूडेंट विंग ASAP को भाजपा ने बताया 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा', Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBJP said AAPs student wing ASAP is like serving old wine in a new bottle

आप के स्टूडेंट विंग ASAP को भाजपा ने बताया 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा'

इसका पूरा नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा है। इसके गठन पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया, दिल्ली भाजपा ने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा' बताया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
आप के स्टूडेंट विंग ASAP को भाजपा ने बताया 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा'

दिल्ली में आप की हार के बाद पार्टी लगातार अपनी पकड़ बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने आज मंगलवार को स्टूडेंट विंग का गठन किया है, जिसका नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा है। इसके गठन पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया, दिल्ली भाजपा ने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा' बताया है।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा इसे नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा बताया है। दिल्ली भाजपा के ऑफीशियल एक्स हेंडल पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया गया है। जिसमें केजरीवाल द्वारा उच्च शिक्षा स्तर स्थापना के किए जा रहे दावों को खोखला बताया गया है। पोस्ट में लिखा गया- दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हवाले से लिखा गया है कि केजरीवाल सरकार की पहचान शराब वाली सरकार की है। उनके द्वारा आज अपनी पार्टी में छात्रसंघ का री-लाँच नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा है।

इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आईं। राकेश कुमार नामक यूजर ने लिखा- आप अपनी सरकार की कोई एक योजना बताएं जो पूरे ही समाज के लोगों के लिए कारगर हो। वहीं यादव नामक यूजर ने केजरीवाल और आप पर हमला करते हुए एक कार्टून वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मतलब एजुकेशन की जगह एडु-केशन सर्व हो रहा है! शराब के साथ एजुकेशन का कॉकटेल बना दिया है इन्होंने। दिल्ली की यूनिवर्सिटी अब यूनिवर्स-सिटी हो गई है! पढ़ाई कम, पार्टी ज़्यादा!

ये भी पढ़ें:दिल्ली की हार के बाद ताकत बढ़ाने की नई कोशिश, AAP ने बनाया स्टूडेंट विंग ASAP

आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने बताया कि पार्टी इस छात्र संगठन के जरिए युवाओं के बीच पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी। आने वाले दिनों में पार्टी दिल्ली युनिवर्सिटी, जेएनयू समेत अन्य यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव इसी विंग के जरिए लड़ेगी।