आप के स्टूडेंट विंग ASAP को भाजपा ने बताया 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा'
इसका पूरा नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा है। इसके गठन पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया, दिल्ली भाजपा ने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा' बताया है।

दिल्ली में आप की हार के बाद पार्टी लगातार अपनी पकड़ बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने आज मंगलवार को स्टूडेंट विंग का गठन किया है, जिसका नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा है। इसके गठन पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया, दिल्ली भाजपा ने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा' बताया है।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा इसे नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा बताया है। दिल्ली भाजपा के ऑफीशियल एक्स हेंडल पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया गया है। जिसमें केजरीवाल द्वारा उच्च शिक्षा स्तर स्थापना के किए जा रहे दावों को खोखला बताया गया है। पोस्ट में लिखा गया- दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हवाले से लिखा गया है कि केजरीवाल सरकार की पहचान शराब वाली सरकार की है। उनके द्वारा आज अपनी पार्टी में छात्रसंघ का री-लाँच नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा है।
इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आईं। राकेश कुमार नामक यूजर ने लिखा- आप अपनी सरकार की कोई एक योजना बताएं जो पूरे ही समाज के लोगों के लिए कारगर हो। वहीं यादव नामक यूजर ने केजरीवाल और आप पर हमला करते हुए एक कार्टून वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मतलब एजुकेशन की जगह एडु-केशन सर्व हो रहा है! शराब के साथ एजुकेशन का कॉकटेल बना दिया है इन्होंने। दिल्ली की यूनिवर्सिटी अब यूनिवर्स-सिटी हो गई है! पढ़ाई कम, पार्टी ज़्यादा!
आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने बताया कि पार्टी इस छात्र संगठन के जरिए युवाओं के बीच पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी। आने वाले दिनों में पार्टी दिल्ली युनिवर्सिटी, जेएनयू समेत अन्य यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव इसी विंग के जरिए लड़ेगी।