Penny stock kaiser corporation ltd share surges huge today after down from 106 rupees price rs 6 ₹6 पर आ गया ₹106 वाला यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, एक डील का है असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock kaiser corporation ltd share surges huge today after down from 106 rupees price rs 6

₹6 पर आ गया ₹106 वाला यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, एक डील का है असर

कंपनी ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनी जिकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
₹6 पर आ गया ₹106 वाला यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, एक डील का है असर

Penny Stock: ₹10 से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक कैसर कॉरपोरेशन के शेयर (kaiser corporation ltd) में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 6.63 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील की खबर है। दरअसल, कैसर कॉर्पोरेशन ने सोमवार 19 मई 2025 को बाजार बंद होने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई को सूचित किया कि उसकी एक सहायक कंपनी ने एमओयू या समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कैसर कॉर्पोरेशन ने कहा कि कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहायक कंपनी जिकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

क्या है डिटेल

एक्सचेंजों पर प्रेस विज्ञप्ति में कैसर कॉर्पोरेशन एमओयू डिटेल के अनुसार, कैसर कॉर्पोरेशन ने कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इसकी सहायक कंपनी, जिकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर में प्रमुख निर्माता वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है। समझौता ज्ञापन की शर्तों के तहत जिकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड वित्त वर्ष 2025-2026 और वित्त वर्ष 2026-2027 के दौरान वार्डविजार्ड से 7,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर लीज पर लेगा। इन वाहनों को मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में विभिन्न लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल डिलीवरी भागीदारों को पट्टे पर दिया जाना है, जो स्थायी परिवहन समाधानों की ओर चल रहे बदलाव का समर्थन करते हैं। लीज के दौरान, कैसर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी को इस रणनीतिक कदम की बदौलत लगभग ₹300 मिलियन (₹30 करोड़) के राजस्व में लगातार बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:करीब 15 लाख निवेशकों को फ्री में मिलेंगे इस कंपनी के शेयर, 14 साल बाद ऐलान
ये भी पढ़ें:इस रक्षा कंपनी के शेयर पर 11 एनालिस्ट हैं बुलिश, बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

कैसर कॉर्पोरेशन के शेयरों के हाल

मंगलवार को बीएसई पर कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर की कीमत ₹6.60 पर खुली और खुलने के समय कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर की कीमत पिछले दिन के बंद भाव ₹6.33 की तुलना में पहले से ही 4% अधिक थी। इसके बाद कैसर कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत ₹6.64 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। जो करीब 5% की बढ़ोतरी को दिखाता है। बता दें कि 6 मई 2022 को इस शेयर की कीमत 106 रुपये थी। यानी इसके बाद से अब इसमें 95% तक की गिरावट देखी जा चुकी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।