कार्यकत्रियों ने थाली-चम्मच बजाकर उठाई मांग
Prayagraj News - प्रयागराज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट परिसर में 5जी नेटवर्क कनेक्शन और बेहतर मानदेय की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने थाली और चम्मच बजाकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में अनूठा प्रदर्शन किया। अफसरों के कान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कार्यत्रियां थाली व चम्मच लेकर पहुंचीं और उसे बजाते हुए नारे लगाए। इस दौरान 5जी नेटवर्क कनेक्शन देने की मांग की गई। मिनी आंगनबाड़ी सहायिका संगठन की सदस्यों ने 5जी मोबाइल, प्रशिक्षण और कैफे में जाकर काम कराने के लिए अतिरिक्त मानदेय देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके आभाव में लाभार्थियों की फीडिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। साथ ही हर महीने नए लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जब तक यह सेवाएं सहायिकाओं को नहीं मिल पा रही हैं तब तक मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया जाए कि वो फील्ड में जाकर अपना काम करें।
जिससे फीडिंग में परेशानी न हो और ऑनलाइन काम हो सके। सदस्यों ने कहा कि इसके लिए कई बार अधिकारियों से बात की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों की तर्ज पर अवकाश देने, उन्हें सरकारी कर्मचारी बनाने, ग्रेच्युटी देने और 65 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट देने की मांग उठाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ संजीता सिंह को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।