जसपुर में एसडीएम ने लाभार्थियों के सत्यापन कार्यो की समीक्षा की
जसपुर में एसडीएम चतर सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से काम करने और अपात्र राशन कार्डों को निरस्त करने के निर्देश दिए।...

जसपुर, संवाददाता। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन को लेकर एसडीएम ने अफसरों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने सत्यापन कार्यों की समीक्षा भी की। मंगलवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान ने ब्लॉक के अफसरों की बैठक में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पारदर्शी रूप से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीपीएल राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है। अपात्रों के राशन कार्डों को निरस्त किया जाए। उन्होंने फर्जी आयुष्मान कार्ड न बनाने एवं पात्रों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ईओ शाहिद अली को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का मौके पर सत्यापन करने को कहा।
उन्होंने अफसरों को चेताया कि अपात्र को लाभ देने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक से पात्रों के राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अफसरों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। यहां ईओ शाहिद अली, पूर्ति निरीक्षक मुकुल, मीनाक्षी रावत, सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत, सीडीपीओ इंदिरा बर्गली, ओमपाल सिंह, हेमचंद्र जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।