Inauguration of 20-Point Program Office by MLA Anil Kumar and MLC Rekha Kumari मेजरगंज में 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInauguration of 20-Point Program Office by MLA Anil Kumar and MLC Rekha Kumari

मेजरगंज में 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन

मेजरगंज में विधायक अनिल कुमार और विधान पार्षद रेखा कुमारी ने बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया। विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, उत्पादकता बढ़ाना और सामाजिक-आर्थिक विषमताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 20 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
मेजरगंज में 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन

मेजरगंज। प्रखंड कार्यालय परिसर के नवनिर्मित भवन में सोमवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन विधायक अनिल कुमार एवं विधान पार्षद रेखा कुमारी ने किया। विधायक ने कहा कि बीस सूत्री का गठन सभी जगह हो गया है, इससे गरीबी उन्मूलन, उत्पादकता में वृद्धि, आय असमानता को कम करना और सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं को समाज के सबसे निचले पायदान तक पहुंचाने में बीस सूत्री सहयोगी साबित होगा। एमएलसी रेखा कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने भी 20 सूत्री के कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह दिन, बीस सूत्री सदस्य सह पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, महामंत्री जोतनारायण झा, रौशन कुमार, अशोक सिंह, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, सरस्वती देवी, इंदु देवी, रमेश सिंह, राकेश कुमार सिंह,भाग्य नारायण सिंह,युवा मोर्चा के निखिलेश आनंद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शंभू सिंह, उमाशंकर सिंह सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।