NTPC Patna Launches Cleanliness Campaign Under Swachhata Pakhwada स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी परिसर में हुआ श्रमदान, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNTPC Patna Launches Cleanliness Campaign Under Swachhata Pakhwada

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी परिसर में हुआ श्रमदान

पटना के एनटीपीसी मुख्यालय में 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर की सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी परिसर में हुआ श्रमदान

पटना के शास्त्री नगर स्थित एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय परिसर में 16 से 31 मई तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(पूर्व-एक) सुदीप नाग के नेतृत्व में एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की। मौके पर आरईडी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए कर्मचारियों ने कार्यालय प्रांगण, आवासीय क्षेत्र एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाने में सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना तथा कार्यस्थल को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखना था।

स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, यह हमारी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। एनटीपीसी सदैव स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परिसर के सफाई कर्मियों व अन्य सहयोग कर्मियों को स्वच्छता-किट भी प्रदान कर यह संदेश दिया कि संगठित प्रयासों से स्वच्छ भारत का सपना साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं) मैथ्यू ई. कोवूर, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, एनटीपीसी- प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन, पवन कुमार पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।