सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम प्रधान की मौत
अड़की थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में सोसोकुटी पंचायत के ग्राम प्रधान बुधु मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा खेसारीबेड़ा गांव के पास हुआ जब वह सड़क पार कर रहे थे। तेज गति से आई...

अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग स्थित खेसारीबेड़ा गांव के पास हुआ, जब सोसोकुटी पंचायत के मोसंगा गांव के ग्राम प्रधान बुधु मुंडा सड़क पार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान बुधु मुंडा सवारी गाड़ी से उतरने के बाद अपने गांव मोसंगा जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उसी समय सिंदरी की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुधु मुंडा और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया। देर रात इलाज के दौरान ग्राम प्रधान बुधु मुंडा की मौत हो गई। वहीं, तीनों बाइक सवारों का अस्पताल में इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।