Tragic Road Accident Claims Village Head s Life in Aarki सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम प्रधान की  मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident Claims Village Head s Life in Aarki

सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम प्रधान की  मौत

अड़की थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में सोसोकुटी पंचायत के ग्राम प्रधान बुधु मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा खेसारीबेड़ा गांव के पास हुआ जब वह सड़क पार कर रहे थे। तेज गति से आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम प्रधान की  मौत

अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग स्थित खेसारीबेड़ा गांव के पास हुआ, जब सोसोकुटी पंचायत के मोसंगा गांव के ग्राम प्रधान बुधु मुंडा सड़क पार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान बुधु मुंडा सवारी गाड़ी से उतरने के बाद अपने गांव मोसंगा जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उसी समय सिंदरी की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुधु मुंडा और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया। देर रात इलाज के दौरान ग्राम प्रधान बुधु मुंडा की मौत हो गई। वहीं, तीनों बाइक सवारों का अस्पताल में इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।