आयकर विभाग में बड़े मंगल पर भव्य भंडारा
Prayagraj News - बड़े मंगल पर आयकर भवन में भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती और प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा की अगुवाई में हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस...

बड़े मंगल पर आयकर भवन में भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती और प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयकर परिसर स्थित हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भोग अर्पण से हुई। प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने बुढ़वा मंगल की धार्मिक मान्यताओं का उल्लेख करते हुए बताया कि त्रेता युग में इसी दिन हनुमानजी का श्रीराम से प्रथम मिलन हुआ था। वहीं, महाभारत काल की कथा के अनुसार हनुमानजी ने वृद्ध वानर का रूप धरकर भीम का अहंकार चूर किया था।
इसी कारण ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है। इस आयोजन में आयकर विभाग के अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार मेहता, अरूप कुमार मुखर्जी, नंदन कुमार सोनकर, योगेश्वर राय, आशीष मोहन, रविन्द्र कुमार गौड़, भावेश कुमार, बृजेश कुमार, रोहित सिंह, विजय कुमार यादव, श्रीमती पूनम प्रसाद, मधु करनानी, नीलम मौर्य, साक्षी श्रीवास्तव, शुभम मालवीय, अरुण कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम शर्मा आदि सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।