Fire Breaks Out at Muzaffarpur Electricity Office Valuable Documents Destroyed भगवानपुर स्थित विद्युत कार्यालय में शॉट सर्किट से लगी आग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFire Breaks Out at Muzaffarpur Electricity Office Valuable Documents Destroyed

भगवानपुर स्थित विद्युत कार्यालय में शॉट सर्किट से लगी आग

मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित विद्युत कार्यालय में सोमवार रात आग लग गई। शॉट सर्किट के कारण हुई इस घटना में कई महत्वपूर्ण फाइलें और लाखों रुपये के उपकरण जल गए। होमगार्ड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर स्थित विद्युत कार्यालय में शॉट सर्किट से लगी आग

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के भगवानपुर स्थित पश्चिमी विद्युत अनुमंडल के पश्चिमी सब डिविजन सहायक विद्युत अभियंता के कार्यालय में आग लग गयी। सोमवार की देर रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की घटना हुई। इसमें कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गयीं। इसका आकलन विद्युत कंपनी की ओर से किया जा रहा है। बताया जाता है कि लाखों रुपये के कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर और अन्य उपकरण जले हैं। कार्यालय की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की सजगता से बड़ा हादसा रोक लिया गया। मंगलवार की दोपहर को सिविल विद्युत इंजीनियर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को पश्चिमी सब डिविजन में किसी प्रकार का काम नहीं हो सका।

दो दर्जन से अधिक लोग बगैर काम कराये वापस लौट गये। इधर, विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि इस आगजनी के पीछे बड़ी साजिश है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस कार्यालय के कई पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायतों का अंबार मुख्यालय के पास लगा है। इसकी जांच भी शुरू होनेवाली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।